अमरावतीमुख्य समाचार

वरली मटका चलाने वाले तीन लोगों को पकडा

एसीपी स्क्वाड की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, डीसीपी विक्रम साली के आदेश पर राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में एसीपी स्क्वाड ने नवाथे नगर गली नं.1 में चलाए जा रहे वरली मटके पर छापामार कार्रवाई की.
इस कार्रवाई के दौरान दत्ता शेगोकर, ओम वानखडे और चरण नंदेश्वर को हिरासत में लिया गया. तीनों के पास से 1 से 10 तक लिखे गए वरली मटके की चिठ्ठिया व नगद 2500 सहित 2 हजार 515 रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई एसीपी स्क्वाड के किशोर अंबुलकर, अख्तर पठान, राजेश गुरले, पवन घोम, मोहसीन खान ने की.

Back to top button