अमरावतीमुख्य समाचार

महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने वाले दो चोरों को पकडा

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने गुरुवार को महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने वाले दो चेन स्नैचरों को हिरासत में लिया है. इनमें खानापुर निवासी आशिष उर्फ मनोज अंभोरे और परतवाडा निवासी शिवा वाघमारे का समावेश है. दोनों के पास से पुलिस ने 21 ग्राम के सोने के आभूषण, मोटरसाइकिल व नगदी 1200 रुपयों सहित 1 लाख 86 हजार 700 रुपयों का माल जब्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पथ्रोट थाना क्षेत्र में 17 अगस्त को शिरजगांव निवासी बालकृष्ण बदुकले ने शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में बदुकले ने बताया था कि जब वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से शिरजगांव की दिशा में जा रहे थे. तब पीछे से आ रहे अज्ञात दो मोटरसाइकिल सवारों ने उनकी पत्नी के गले से सोने का 10 ग्राम वजन वाला मंगलसूत्र जिसका मूल्य 40 हजार रुपए आंका गया है, वह छिनकर फरार हो गए थे. जिसके बाद पथ्रोट पुलिस थाने में धारा 394, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया. इस मामले की जांच पथ्रोट पुलिस कर रही थी. तभी ग्रामीण पुलिस अधिक्षक के निर्देशों पर ग्रामीण अपराध शाखा की टीम भी चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त लगा रही थी. इस बीच अपराध शाखा पुलिस को पथ्रोट बस स्टॉप परिसर में मोटरसाइकिल सवार दो युवक घुमते नजर आये. इन दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो दोनों ने टालमटोल जवाब दिये. लेकिन इसके बाद पुलिस ने अपने तेवर दिखाए तो दोनों ने मंगलसूत्र चुराकर ले जाने की बात कबूल की. आरोपियों ने जुलाई और अगस्त माह में चांदूर बाजार में दो, अंजनगांव व पथ्रोट के परसापुर से वडगांव मार्ग पर पैदल व दुपहिया से गुजर रही महिलाओं की गले से मंगलसूत्र झपटने की बात कबुल की. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के पास से 21 ग्राम सोने के मंगलसूत्र, अपराध में इस्तेमाल की जाने वाली दुपहिया, 1200 रुपए नगद, 2 मोबाइल सहित 1 लाख 86 हजार 700 रुपयों का माल जब्त किया. दोनों आरोपियों को पथ्रोट पुलिस के हवाले किया गया है. यह कार्रवाई ग्रामीण पुुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई आशिष चौधरी, पुलिस कर्मी संतोष मुंदाने, रविंद्र बावणे, पुरुषोत्तम यादव, पंकज फाटे, दिनेश कनोजिया, कमलेश व सायबर सेल की टीम ने की .

Related Articles

Back to top button