
* वाशिम की घटना
वाशिम/ दि. 2 – अडोली के किसान सतीश इढोले ने फसल कर्ज चुकाने के लिए अपनी तथा पत्नी व बच्चे की किडनी बेचने की पेशकश मीडिया के सामने की. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार किसान कर्ज माफी का वादा पूरा नहीं कर रही है. उनके पास बैंक का कर्ज चुकाने पैसे नहीं है.
मीडिया के सामने आए सतीश इढोले ने कहा कि उनकी किडनी की कीमत 60 हजार, पत्नी की किडनी कीमत 40 हजार और बेटे की किडनी कीमत 20 हजार रूपए रखी है. छोटे बेटे की किडनी वे 10 हजार रूपए में बेचने तैयार है. इढोले ने कहा कि किडनी ले और उनके सिर से कर्ज का बोझ उतार दें. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी फसल को उचित दाम नहीं मिला. जबकि उन्होेने सरकार एजेंसी को माल बेचा. उन्होंने कहा कि सरकार का कारण ये नौबत आयी है.