महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

हुई गलती का लाभ लेते महिला को ब्लैकमेल कर ठगी

अदालत के निर्देश पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

* खामगांव की घटना
खामगांव/दि.23- विश्वास हासिल कर हुई गलती का दुरुपयोग करते हुए महिला से 224.5 ग्राम सोना हडप लिया और आर्थिक रुप से ठगने व ब्लैकमेल करनेवाले दो लोगों के खिलाफ खामगांव न्यायालय के निर्देश पर शहर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपियों में एक महिला का समावेश है. इस घटना के कारण खामगांव में खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक खामगांव के तालाब रोड निवासी एक गुंजन (काल्पनीक नाम) नामक महिला ने अदालत में की शिकायत में कहा है कि छत्तीसगढ राज्य के बिलासपुर निवासी रोशन राम बुधलानी (50) और खामगांव निवासी प्रियंका धीरज वर्मा (30) ने 10 अक्तूबर 2013 से नवंबर 2022 के दौरान उससे विश्वास में लेकर 224.5 ग्राम सोना खरीदी किया. इश व्यवहार के दौरान शिकायतकर्ता से हुई गलती का लाभ उठाते हुए उसे ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठना शुरू कर दिया. इस प्रकरण में न्याय मिलने के लिए खामगांव न्यायालय में की गई अर्जी पर सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों जालसाजो के खिलाफ 7 दिसंबर को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. शहर पुलिस ने रोशन बुधलानी और प्रियंका शर्मा के खिलाफ धारा 406,420,383,34 के तहत मामला दर्ज किया है. सहायक निरीक्षक निलेश सरदार आगे की जांच कर रहे है.

Related Articles

Back to top button