अमरावतीमुख्य समाचार

तलेगांव दशासर पुलिस ने ट्रक से ४२ किलो गांजा पकडा

यवतमाल-देवगांव रोड पर कार्रवाई

अमरावती/दि.२५– तलेगांव दशासर व ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने गुरुवार को यवतमाल-देवगांव रोड पर नाकाबंदी करते हुए ट्रक से खाकी पैकेट में भरकर ले जाया जा रहा ४२ किलो गांजा जब्त किया. यह कार्रवाई आज शाम ४.३० बजे के दरम्यिान की गई.
मिली जानकारी के अनुसार तलेगांव दशासर पुलिस को गुप्त खबर मिली थी कि एक ट्रक में यवतमाल से नशीले पदार्थ की तस्करी की जा रही है. जिसके आधार पर तलेगांव दशासर पुलिस और ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने गुरुवार की शाम ४.३० बजे यवतमाल-देवगांव रोड पर नाकाबंदी कर रखी थीं. इस समय ट्रक नंबर एमएच-३१ एपी-२७२९ की जांच करने पर उसमें दो लोग बैठे हुए थे. पुलिस को देखकर एक व्यक्ति ट्रक से उतरकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक में बैठे अमरावती के रहेमतनगर में रहनेवाले सनाउल्ला खां अताउल्ला खां को हिरासत में लिया. इसके बाद ट्रक की जांच पड़ताल की. जिसमें खाकी पैकेट में ४२ किलो गांजा मूल्य ६ लाख २८ हजार १४० रुपए पाया गया. पुलिस ने ४२ किलो गांजा व ट्रक सहित १५ लाख २८ हजार १४० रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जीतेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में थानेदार अजय आकरे, एपीआई संदीप बिरांजे, अपराध शाखा के उपनिरीक्षक आशीष चौधरी व उनकी टीम ने की.

Related Articles

Back to top button