अमरावती /दि.14– जिले के नांदगांव खंडेश्वर से 2 फोरवीलर वाहनों के जरिए गौ तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना मिलते ही तलेगांव पुलिस ने बग्गी गांव के पास नाकाबंदी करते हुए दो संदिग्ध वाहनों को रुकवाया. इन दोनों वाहनों में लदे 11 गोवंश जानवरों को बरामद करने के साथ ही तलेगांव पुलिस ने 4 आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. जिनके नाम नासिर खान जमीर खान (24), नावेद खान मजीद खान (27), जमीर बेग रुस्तम बेग (25) तथा अतिब बेग रुस्तम बेग (25, सभी नांदगांव खंडेश्वर निवासी) बताए गए है.
इस कार्रवाई के जरिए छूडाए गए 11 गोवंश जानवरों को पोषण व संरक्षण हेतु गौरक्षण संस्था के हवाले किया गया है. साथ ही चारों आरोपियों के खिलाफ प्राणी अत्याचार प्रतिबंधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, चांदूर रेल्वे के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिंद्र शिंदे के मार्गदर्शन तथा तलेगांव पुलिस स्टेशन के एपीआई रामेश्वर घोंगडे के नेतृत्व में पीएसआई कपील मिश्रा व पुलिस कर्मचारी श्याम गावंडे, मनीष आंधले, पवन अलोने, संदेश चव्हाण, अंकुश पाटील, सुरज इपर, मनीष कांबले, गौतम गवले, संजय राउत, नरेश लोथे के पथक द्बारा की गई.