तलेगांव पुलिस ने पकडा 31 लाख रूपये का 261 किलो गांजा
1 आरोपी लिया गया हिरासत में
-
देवगांव-बाभुलगांव मार्ग पर की गई कार्रवाई
अमरावती/प्रतिनिधि दि.3 – तलेगांव दशासर पुलिस द्वारा एक गुप्त सूचना मिलने के बाद की गई कार्रवाई में यवतमाल से देवगांव की ओर आ रहे ट्रक को नाकाबंदी करते हुए रूकवाया गया और ट्रक की जांच-पडताल की गई, तो 31 लाख 39 हजार रूपये मूल्य का 261 किलो गांजा बरामद हुआ. जिसके पश्चात अमरावती निवासी शेख हसन शेख कासम (48) को एनडीपीएस की धारा 20 (ब) के तहत अपराध दर्ज करते हुए हिरासत में लिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा देवगांव-बाभुलगांव मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के पास गांजा तस्करी की गुप्त खबर मिलने के बाद नाकाबंदी की गई थी. जहां पर यवतमाल से देवगांव की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 27/एक्स 0156 को रूकवाकर जांच-पडताल की गई. इस समय ट्रक में 261 किलो गांजा छिपाकर रखा हुआ बरामद हुआ. जिसका बाजार मूल्य 31 लाख 39 हजार रूपये आंका गया. जिसके पश्चात 10 लाख रूपये मूल्य के ट्रक सहित पूरे माल को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया. साथ ही शेख हसन शेख कासम के खिलाफ नार्कोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जीतेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में थानेदार अजय आखरे, एपीआय बिरांजे, हेपोकां संजय भोपले, नापोकां गजेंद्र ठाकरे, श्याम गावंडे, पोकां संदेश चव्हाण, मनीष कांबले, पवन महाजन, अमर काले, संजय राउत, अपराध शाखा के एपीआय उपाध्याय व पोहेकां सुनील महात्मे के पथक द्वारा संयुक्त रूप से की गई.