मुंबई/दि.3- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में नए विरोधी पक्षनेता विजय वडेट्टीवार की यह कहते हुए बढ़ाई की कि विदर्भ के पानी की बात ही अलग है. इससे पहले स्पीकर राहुल नार्वेकर ने वडेट्टीवार की नियुक्ति की घोषणा की. सीएम ने कहा कि हमारे उपमुख्यमंत्री भी विदर्भ के हैं. विदर्भ की बहू देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी थी. आव भगत में विदर्भ का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता. गर्मी, बारिश, शीतकाल सभी मौसम यहां कड़क रहते हैं. वडेट्टीवार मूल रुप से शिवसैनिक हैं. उनका स्वभाव बिनधास्त रहने की बात भी एकनाथ शिंदे ने कही.
शिंदे ने यह भी कहा कि विजयभाऊ पर अन्याय हो गया. नानाभाऊ को सत्र के पहले ही दिन विजयभाऊ को नेता प्रतिपक्ष बना देना चाहिए था. बहरहाल वडेट्टीवार सारी कसर पूर्ण कर देंगे. उन्होंने कांग्रेस सदस्यों पर तंज कसा कि अब मैंने जब उनसे हाथ मिलाया तो आप सभी के चेहरे पर चिंता दिखाई पड़ रही थी. सीएम ने कहा कि सदन को बढ़िया नेता प्रतिपक्ष मिला है. बालासाहब ठाकरे के विचार विजयभाऊ के मन में हैं. उन्होंने विदर्भ में शिवसेना को घर-घर पहुंचाया है. कुछ लोगों को बालासाहब का विचार प्राप्त हुआ. किन्तु उनके आचरण व संस्कार में वह नजर नहीं आ रहा. वडेट्टीवार ने कांग्रेस में जाने के बाद भी बालासाहब का विचार नहीं छोड़ा है.