अमरावतीमुख्य समाचार

अनुमति मिलने के बावजूद नहीं खोले टॉकीज व मल्टीप्लेक्स

फिलहाल किसी नई फिल्म की रिलीज नहीं

  •  25 फीसदी दर्शकों के साथ काम शुरू करने में कोई फायदा ही नहीं

अमरावती/प्रतिनिधि दि.16 – राज्य में कोविड संक्रमण की लगातार घटती रफ्तार के चलते अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत बुधवार 16 जून से स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा अमरावती शहर सहित जिले में छूट का दायरा बढाते हुए कई प्रतिबंधों को हटा दिया गया है. जिसमें विगत लंबे समय से बंद पडी टॉकीजों व मल्टीप्लेक्स को 25 फीसद दर्शकों के साथ अपना काम शुरू करने और फिल्म प्रदर्शित करने की अनुमति दी गई है. किंतु बावजूद इसके बुधवार को शहर के सभी टॉकीजों व मल्टीप्लेक्स में पूरी तरह से सन्नाटा ही पसरा रहा और कहीं पर भी कोई कामकाज शुरू नहीं हुआ.
इस संदर्भ में की गई पडताल में पता चला है कि, इस समय किसी भी नई फिल्म की रिलीज नहीं है. जिसकी वजह से लोगबाग फिल्म देखने हेतु टॉकीज या मल्टीप्लेक्स में आये, वहीं कुल आसन क्षमता की तुलना में केवल 25 फीसदी दर्शकों के साथ टॉकीज खोलना एक तरह से घाटे का ही सौदा होगा. ऐसे में फिल्म वितरकों, प्रदर्शकों व टॉकीज संचालकों द्वारा फिलहाल टॉकीजों को बंद ही रखने का निर्णय लिया गया है. इस बारे में जानकारी मिली है कि, अगले माह 2 अथवा 9 जुलाई से टॉकीजों को शुरू किया जायेगा, क्योंकि उस समय तक कुछ नई फिल्मे पूरी तरह तैयार होकर प्रदर्शित करने हेतु उपलब्ध होंगी. जिसकी वजह से दर्शक टॉकिजों तक आयेंगे. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि, उस समय तक हालात और अधिक संभल जाये, जिसके चलते सभी टॉकीजों को 50 फीसदी दर्शकों के साथ काम करने की अनुमति मिले. टॉकीज संचालकों व व्यवस्थापकों के मुताबिक यदी प्रशासन द्वारा कम से कम फीसदी दर्शकों के साथ काम करने की छूट दी जाती है, तो उस स्थिति में शो चलाने का खर्चा निकल सकता है. इससे कम दर्शकों के साथ शो शुरू करने पर टॉकीज संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड सकता है. ऐसे में फिलहाल सभी टॉकीजों को बंद ही रखा गया है.

Related Articles

Back to top button