तलवलकर हेल्थ क्लब को 2.46 करोड़ का दंड
दो कंपनी, सात लोगों पर सेबी की बड़ी कार्रवाई
मुंबई दि.16– पूंजी निवेश नियामक सेबी ने दो कंपनी और सात लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें तलवलकर बेटर वैल्यू फिटनेस और तलवलकर हेल्थ क्लब का समावेश है. दोनों कंपनियों के प्रवर्तक गिरीश तलवलकर, प्रशांत तलवलकर, मधुकर तलवलकर, विनायक गावंडे, अनंत गावंडे, हर्षा भटकल, गिरीश नायक शामिल हैं. इन लोगों पर अलग-अलग समयावधि हेतु शेयर मार्केट में कामकाज की भी मनाही की गई है.
सेबी ने इन लोगों पर फ्रॉड एंड अनफेअर ट्रैड प्रेक्टिस के कारण पाबंदी लगाई. नियमों का उल्लंघन करने के कारण गिरीश तलवलकर, प्रशांत तलवलकर, अनंत गावंडे और हर्षा भटकल को 36-36 लाख रुपए, विनायक गावंडे और मधुकर तलवलकर को 24-24 लाख रुपए, गिरीश नायक को 18 लाख और तलवलकर्स हेल्थ क्लब लि. को 12 लाख रुपए दंड किया गया है. सभी सात लोगों को 18 महीनों हेतु मार्केट से प्रतिबंधित किया गया है. किसी लिस्टेड कंपनी के यह लोग असोसिएट भी नहीं हो सकते. सेबी के पास इन लोगों के विरुद्ध चार साल पहले अगस्त 2019 में अनेक शिकायतें आयी थी.