अमरावतीमुख्य समाचार

आज तान्हा पोला

अमरावती 15 – नई पीढी को कृषि संस्कृति के साथ जोडे रखने और उन्हें श्रम संस्कृति का महत्व बताने हेतु बैल पोला के अगले दिन तान्हा पोला मनाया जाता है. जिसमें छोटे-छोटे बच्चे मिट्टी व लकडी से बनी बैल की मूर्तियों को सजाकर उनकी पूजा करते है. इसी के तहत नानक नगर निवासी शिवांश रोहित पुरसवानी ने किसान का रुप धरते हुए तान्हा पोले का पर्व मनाया.

Related Articles

Back to top button