अमरावतीमुख्य समाचार

बिजली काटने पर तंत्रज्ञ को मारा घूसा

एमआरडीसी में घटना, आरोपी गिरफ्तार

अमरावती/दि.23– पांच महीनों से बिजली बिल का भुगतान न करने के कारण कनेक्शन कट करने से गुस्साए ग्राहक ने तकनिशियन को पहले फोन पर धमकाया और फिर कार्यालय पहुंचकर चेहरे पर घूसा मारा. राजापेठ पुलिस ने मंगेश काले की शिकायत पर आरोपी राहुल राजू तिवारी को दफा 353, 332, 452, 504, 506, 323 के तहत बंदी बनाया है. काले ने थाने में शिकायत दी कि सोमवार सुबह वह एमआईडीसी एरिया की बिल्डिंग क्रमांक 52 के फ्लैट नंबर 303 में घनश्याम बारसकर के यहां गए थे. उनके साथ सहयोगी वैभव सावले भी थे. वहां रहनेवाले लोगों को पांच माह से बिजली बिल बकाया होने और उसके भुगतान करने का अनुरोध किया. किंतु बारसकर के मकान में किराए से रह रहे तिवारी के घर से कोई लडकी आई और उसने घर में कोई बडा न होने की जानकारी दी. तब तंत्रज्ञ काले ने बिजली आपूर्ति खंडित कर दी. जब वे अपने कार्यालय पहुंचते तो उन्हें धमकी भरा कॉल आया. फिर आरोपी तिवारी उनके कार्यालय पहुंच गया. उसने धमकाया कि तूने मेरे घर की लाइन कैसे काटी कहते हुए, कॉलर पकडकर नाक पर बुक्की मार दी. गालियां भी बकी और मारने की धमकी दी. राजापेठ पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर आरोपी को बंदी बनाया है. आगे जांच सहायक उपनिरीक्षक रवींद्र केने कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button