अमरावतीमुख्य समाचार
24 को नहीं आएंगे नल

अमरावती/दि. 21– सौर ऊर्जा प्रकल्प की मरम्मत के काम की वजह से अमरावती शहर की जलापूर्ति शुक्रवार 24 नवंबर को बंद रखी जाएगी. ऐसी घोषणा जीवन प्राधीकरण ने जारी पत्रक में की है. बताया गया कि 25 नवंबर से नियमित जलापूर्ति होगी. कार्यकारी अभियंता ने बताया कि सिंभोरा हेडवर्क में 990 किलो वाट सौर ऊर्जा का कनेक्शन जोडे जाने का काम है.