अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रदेश में बना टास्क फोर्स

कोरोना संख्या बढने से एक्शन

* डॉ. गंगाखेडकर को कमान
मुंबई /दि. 27- प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढती संख्या के कारण शिंदे सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सरकार ने टास्क फोर्स गठित कर आईसीएमआर के पूर्व प्रमुख डॉ. रमण गंगाखेडकर को उसका अध्यक्ष बनाया है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत ने दी. कोविड की पहली लहर के दौरान रुग्ण संख्या पर नियंत्रण तथा उपाय करने 13 अप्रैल 2020 को शासन निर्णय के अनुसार प्रदेश में खास कार्य दल बनाया गया था. अब कोरोना विषाणु जेएन.1 के रुग्ण बढ रहे हैं. अत: कार्यदल गठित किया गया.
* डॉ. कानिटकर व अन्य सदस्य
इस कार्य दल में डॉ. गंगाखेडकर के साथ राज्य स्वास्थ्य विज्ञान विद्यापीठ की कुलगुुरु ले. जनरल डॉ. माधुरी कानिटकर, वैद्यकीय शिक्षा व संशोधन संचालनालय के संचालक डॉ. सुरेश कार्यकर्ते, नवले मेडिकल कॉलेज की डॉ. वर्षा पोतदार, इसी कॉलेज के फिजिशियन डॉ. डी.बी. कदम सदस्य मनोनीत किए गए हैं. स्वास्थ्य सेवा के आयुक्त इसके सदस्य सचिव होंगे.
* क्या करेगा कृति दल
गंभीर और अतिगंभीर कोरोना मरीजों को रुग्ण प्रबंधन प्रोटोकाल बनाना, क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टर तथा स्वास्थ्य सेवा सहायक कर्मचारियों की आवश्यकता के अनुसार सिफारिश करना, गंभीर कोरोना मरीजों के उपचार में समानता रखने उचित दवाओं का प्रोटोकाल की सिफारिश करना आदि कार्य यह कृति दल करेगा.
* बढ रहे मरीज
इस बीच प्रदेश में कोरोना रुग्णों की संख्या बढ रही है. मंगलवार को राज्य में 37 नए रुग्ण पाए गए. अभी सर्वाधिक रुग्ण मुंबई में है. उपरांत ठाणे और पुणे का नंबर है. क्रिसमस एवं नववर्ष के कारण भीड बढ गई है जिससे अगले कुछ दिनों में मरीज संख्या बढने की आशंका है.

Related Articles

Back to top button