महाराष्ट्रमुख्य समाचार

1 ली से 4 थी की कक्षाएं शुरू करने टास्क फोर्स की हरी झंडी

मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने की हो रही प्रतीक्षा

मुंबई/दि.24- राज्य में कोविड संक्रमण का प्रभाव कम हो जाने के चलते अब शहरी क्षेत्र में 8 वीं से 12 वीं तथा ग्रामीण क्षेत्र में 5 वीं से 12 वीं की कक्षाएं शुरू हो गयी है. वहीं अब राज्य में प्राथमिक शालाओं को भी शुरू करने की मांग जोर पकड रही है. इस संदर्भ में गत रोज टास्क फोर्स के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसके बाद टास्क फोर्स द्वारा मौजूदा हालात के मद्देनजर राज्य में 1 ली से 4 थी की कक्षाओं को शुरू करने पर सहमति जतायी है. साथ ही सरकार को आवश्यक सलाह भी दी है. ऐसे में अब जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की मंजूरी प्राप्त करते हुए 1 ली से 4 थी की कक्षाओं को शुरू किया जायेगा.
गत रोज हुई बैठक के बाद टास्क फोर्स द्वारा सरकार को सलाह देते हुए कहा गया कि, अब प्राथमिक शालाओं सहित दिव्यांग शालाओं तथा निवासी शालाओं को भी शुरू किया जा सकता है. जिसके चलते अब जल्द ही राज्य में शालाओं को शुरू करने के बारे में मंत्रिमंडल द्वारा निर्णय लिया जा सकता है. इसके अलावा शाला शुरू करने को लेकर पीडियाट्रिक टास्क फोर्स ने भी कुछ उपाय सुझाये है. साथ ही कहा गया है कि, निवासी शालाओं में पढनेवाले विद्यार्थियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट को अनिवार्य किया जाये. इसके अलावा टास्क फोर्स द्वारा यह भी कहा गया है कि, राज्य में 1 ली से 4 थी की शालाओं को शुरू करने का निर्णय लेते समय शहरी क्षेत्रों में 1 ली से 7 वीं की कक्षाओं को एकसाथ शुरू किया जाये, या फिर चरणबध्द ढंग से शालाएं खोली जाये. इसे लेकर शालेय शिक्षा विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर तैयारी को देखते हुए ही आवश्यक निर्णय लिया जाये.

Related Articles

Back to top button