अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध रूप से गौवंश की तस्करी कर रहे टाटा एस वाहन को पकडा

तीन गौवंश को छूडाया

अमरावती/दि. १५ – जिले के शिरजगांव कसबा पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने गौवंश को कत्तलखाने ले जा रहे वाहन को पकडा और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार शिरजगांव कसबा पुलिस को खबर मिली थी कि थाना परिसर से अवैध रूप से गौवंश की तस्करी हो रही है. जिसके बाद शिरजगांव से थूगांव मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थीं. इस दौरान टाटा एस वाहन नंबर एमएच-२७ एफडी- ८८९७ को रोककर तलाशी ली गई. इस समय वाहन में तीन मवेशियों को बांधकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने तीनों गौवंश, वाहन सहित ३ लाख २५ हजार रुपयों का माल जब्त किया. इसके अलावा वाहन चालक शिरजगांव निवासी अक्षय वानखडे को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन, अपर पुलिस उपअधीक्षक श्याम घुगे, एसडीपीओ पोपट अबादगिरे के मार्गदर्शन में एपीआई पंकज दाभाडे, पुरुषोत्तम माकोडे, प्रताप ओलीछत्री, अभय हरदे ने की.

Related Articles

Back to top button