मुख्य समाचारविदर्भ

टाटानगर एक्सप्रेस रद्द, दुरंतो लेट

हावडा-मुंबई मार्ग पर चल रहा काम

नागपुर/दि.12 – दक्षिण पूर्व रेल्वे के चक्रधरपूर विभाग में 11 से 13 मई के दौरान किए जाने वोल कामों की वजह से हावडा-मुंबई मार्ग से गुजरने वाली रेलगाडियों के टाइम-टेबल पर परिणाम पडा है. इसके तहत कुछ गाडियों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ गाडियों विलंब से चल रही है.
रेल प्रशासन द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक 12 मई को टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गई है. वहीं 11 मई को मुंबई से छूटने वाली मुंबई-हावडा एक्सप्रेस ट्रेन पौने तीन घंटे की देरी से छोडी गई. इसके साथ ही योगनगरी ऋषिकेश से 11 मई को छूटने वाली योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन डेढ घंटे के विलंब से रवाना हुई. वहीं 12 मई को दुर्ग से छूटने वाली दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन डेढ घंटे के विलंब से चल रही है. साथ ही 11 मई को जबलपुर से रवाना हुई जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन राउरकेला-हटिया-मुरी-टाटानगर मार्ग से रवाना की गई है.

Related Articles

Back to top button