अमरावतीमुख्य समाचार

टेक्सटाइल पार्क में कल ‘विकासार्थ तीर्थ’

नीतेश राणे सहित मान्यवरों की उपस्थिति

* भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान
अमरावती/दि.7- नांदगांव पेठ एमआइडीसी के टेक्सटाईल पार्क में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान अंतर्गत परसों 9 जून को दोपहर 4 बजे विकासार्थ तीर्थ औद्योगिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. भाजपा के कणकवली के विधायक नीतेश राणे और दिग्गज पार्टी नेता उपस्थित रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविरत नौ वर्ष देश सेवा कर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण हित साधने का प्रयत्न किया है. औद्योगिक क्षेत्र में क्रांति होने जा रही है. नांदगांव पेठ में टेक्सटाइल हब और किसानों के कपास को अच्छे दाम दिलाने महाराष्ट्र के एकमात्र पीएम मित्रा पार्क की घोषणा की गई है. मोदी द्वारा किए गए विकासात्मक कार्य जनता तक पहुंचाने भाजपा ने विकासार्थ तीर्थ कार्यक्रम का आयोजन किया है.
समारोह में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक और पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील, विधायक सर्वश्री प्रताप अडसड,नीतेश राणे, संजय केलकर, जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर की उपस्थिति रहेगी. पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और लोगों से कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील भाजपा कामगार आघाड़ी जिलाध्यक्ष सत्यजीत राठौड और उद्योग आघाड़ी जिलाध्यक्ष जयराज बजाज ने किया है.

Related Articles

Back to top button