मराठा आरक्षण सर्वेक्षण के लिए गए शिक्षक से मारपीट
यवतमाल शहर के जिजाऊ नगर की घटना
यवतमाल /दि. 30- जिले में फिलहाल शिक्षको पर मराठा समाज व ओपन प्रवर्ग के नागरिकों के सर्वेक्षण काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तहसीलदार के आदेश पर सर्वेक्षण का काम करने वाले एक शिक्षक के साथ अश्लिल गालीगलौच कर मारपीट की गई. यह घटना सोमवार 29 जनवरी को दोपहर के समय स्थानीय जिजाऊ नगर परिसर में घटी.
लोकनायक बापूजी अणे विद्यालय में कार्यरत शिक्षक संदीप पत्रे व अमोल बाबरे यह तहसील कार्यालय का प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद जिजाऊ नगर के पतंगे ले-आऊट वॉर्ड क्रमांक 5 में सर्वेक्षण के लिए गए थे. दोनों शिक्षक आशिष सावरकर (30) के पास गए. तब इस युवक उनसे पूछताछ की, शिक्षको द्वारा मराठा समाज व ओपन प्रवर्ग के सर्वेक्षण के लिए आने की बात कहते ही युवक ने गालीगलौच करना शुरु कर दिया. पश्चात परिसर में यह शिक्षक घूम रहे थे तब आशिष ने संदीप पत्रे के साथ मारपीट शुरु कर देख लेने की धमकी देते हुए शासकीय कामकाज में दुविधा निर्माण की. इस घटना से भयभीत दोनों शिक्षक सीधे तहसील कार्यालय पहुंचे. पश्चात यवतमाल थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज की. इस घटना की जानकारी शहर में फैलते ही अन्य शिक्षक भी पुलिस स्टेशन पहुंच गए. सर्वेक्षण करनेवाले शिक्षकों की जान को खतरा निर्माण होने से सुरक्षा देने की मांग की जा रही है.