अमरावतीमुख्य समाचार

१ दिसंबर को होंगे शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ –अमरावती संभाग के पांच जिलों का समावेश रहनेवाले शिक्षक विधायक निर्वाचन क्षेत्र में आगामी १ दिसंबर को मतदान कराया जायेगा. जिसकी अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी ५ नवंबर को जारी करते हुए आदर्श आचारसंहिता लागू कर दी जायेगी. पश्चात १२ नवंबर तक नामांकन पत्र दायर किये जा सकेंगे. जिनकी पडताल १३ नवंबर को होगी. वहीं १७ नवंबर तक नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे और १८ नवंबर से २९ नवंबर की शाम तक चुनाव प्रचार का दौर चलेगा. जिसके बाद १ दिसंबर को प्रात: ८ बजे से शाम ५ बजे तक शिक्षक विधायक पद हेतु मतदान कराया जायेगा. और मतों की गिनती ३ दिसंबर को करते हुए ७ दिसंबर से पहले चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी. बता दें कि, अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सहित राज्य में कुल पांच विधान परिषद सीटोें पर शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में विधायकों का कार्यकाल विगत १९ जुलाई को खत्म हो चुका है. qकतु कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इन सीटों के लिए उस समय चुनाव नहीं कराये जा सके थे. लेकिन अब कोरोना संक्रमण का खतरा टलने के बाद चुनावी प्रक्रिया को गतिमान किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button