अमरावतीमुख्य समाचार

सडक हादसे में शिक्षक की मौत

हादसे की वजह अज्ञात

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – तिवसा पुलिस थानांतर्गत शेंदोला खुर्द गांव निवासी जिला परिषद शिक्षक रामराव गुलाबराव खेरडे (54) की सोमवार की सुबह एक सडक हादसे में मौत हो गई.
इस संदर्भ में मृतक शिक्षक के पुत्र अजिंक्य खेरडे (26) द्वारा तिवसा पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार 30 अगस्त की सुबह 7 बजे उसके पिता रामराव खेरडे हमेशा की तरह शेंदोला धस्कट स्थित जिप शाला में जाने हेतु अपनी हिरोहोंडा मोटर साईकिल क्रमांक एमएच-27/बीए 7491 से निकले थे. पश्चात आधे घंटे के भीतर गांव के ही शरद वानखडे को किसी ने फोन पर जानकारी दी कि, उसके पिता का फत्तेपूर बस स्टॉप के पास एक्सिडेंट हुआ है और वे वहीं पर घायल पडे है. पश्चात वह शरद वानखडे के साथ तुरंत फत्तेपुर बस स्टॉप पहुंचा. जहां पर पिता की दुपहिया के पास ही हुंडाई क्रिस्टा कार क्रमांक एमएच 27/बीवी 2617 खडी दिखाई दी. किंतु कार के पास कोई नहीं था. पश्चात उन्होंने घायल रामराव खेरडे को तुरंत जिला सामान्य अस्पताल लाकर भरती कराया. जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रिपोर्ट में अंदेशा जताया गया है कि, संभवत: घटनास्थल पर खडी हुंडाई कार द्वारा मारी गई टक्कर की वजह से यह हादसा घटित हुआ. अत: कार चालक को खोजकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये.

Related Articles

Back to top button