अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर महाराष्ट्र राज्य कायम विना अनुदानित शाला कृती समिती द्वारा गत रोज सोमवार 9 अगस्त को शिक्षा उपसंचालक कार्यालय के सामने ढोल बजाओ आंदोलन किया गया. इस समय पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक तथा पूर्व गृह राज्यमंत्री डॉ. रणजीत पाटील ने आंदोलन स्थल को भेंट देते हुए शिक्षकों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को अपना समर्थन दिया. साथ ही राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष व मुख्याध्यापक दिलीप कडू ने प्रचलित नीतियां किस तरह से हो, इसे लेकर मार्गदर्शन किया. पश्चात एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा शिक्षा उपसंचालक शिवलिंग पटवे को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
महाराष्ट्र राज्य बिना अनुदानित कृती समिती, शिक्षण संघर्ष संगठन, राज्य शिक्षक संघ तथा मुख्याध्यापक संघ की ओर से सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गई है कि, सभी अंशत: अनुदानित शालाओं को प्रचलित नीति के अनुसार अनुदान मिले. अघोषित शाला निधी सहित घोषित की जाये तथा सेवा संरक्षण व समायोजन दिया जाये. ज्ञापन सौंपते समय राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप कडू, शिक्षण संघर्ष संगठन की अध्यक्षा संगीता बोंडे, शिक्षक भारती के जिलाध्यक्ष दिलीप निभोरकर, मुख्याध्यापक संघ के अध्यक्ष ललित चौधरी, उपाध्यक्ष राजेश हुतके, महा. राज्य कायम विना अनुदानित कृती समिती के विभागीय अध्यक्ष सुधाकर वाहुरवाघ, जिलाध्यक्ष राजिक पठाण, सचिव सुनील डहाके सहित सर्वश्री सिद्धार्थ सिरसाट, विजय कलसकर, राजाभाऊ खंडारे, जीवन सोनखासकर, अतुल इंगले, चंद्रकांत कथे, पारवे सर, पुंड सर, शिंदे सर, पुरुषोत्तम कारस्कार, गजानन ठाकरे, रुपराव वानखडे, मनोज बोराडे, अमोल हाडके , चव्हाण सर, संजय मालधुरे, सुरज गावंडे, बी. आर. बोरकर, रेखा शर्मा, वैशाली घाटोले, प्रिती ठाकरे, एस. के. इंगले, बी. एस. डोंगरदिवे, एम. डी. नागरे, जावेद खान, सादिक अली, गवई सर, संतोष आवारे, लवटे मैडम, स्वाती झाडे, अभिजित लोडम, सुनील नैताम, अनिल तायडे, शरद वानखेडे, डी.जे. धोटे, व्ही. एम. घोगरे, वि. के. उभाड, पी. एस. बनकर, एम. बी. तुरखडे, विद्या चव्हाण, बी. बी. मावले, कुंचले सर, नितीन ठाकरे, विक्रम टेकालेे, अशोक झारखंडे, राहुल गवली, विकास थोरात, प्रशांत कव्हर, प्रवीण दिवे, परिमल नळकांड आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.