अमरावतीमुख्य समाचार

पुरानी पेंशन मामले को लेकर शिक्षकों ने काली फीत लगाकर किया काम

राज्य शासन का किया निषेध

* शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष शेखर भोयर ने किया था आवाहन
अमरावती/ दि. 1– शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष शेखर भोयर के आवाहन पर अमरावती विभाग से शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने काली फीत लगाकर कामकाज करते हुए काला दिवस मनाया और राज्य शासन का निषेध किया.
राज्य सरकार ने 30 अक्तूबर 2005 को अधिसूचना जारी कर 31 अक्तूबर 2005 के बाद नौकरी पर लगे सभी कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षकों की 1982 की पुरानी पेंशन बंद की. पुरानी पेंशन बंद किए जाने से सरकारी कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित हो गया. अनेक कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद जीवन बिताना भी मुश्किल हो गया. इस कारण 1 नवंबर को काली फीत लगाकर अमरावती विभाग के शिक्षक महासंघ के सभी पदाधिकारियों तथा सभी शिक्षकों को काम करने का आवाहन शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष शेखर भोयर ने किया था. इस आवाहन को अमरावती विभाग से भारी प्रतिसाद मिला. शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने काली फीत लगाकर नियमित कामकाज करते हुए राज्य शासन का निषेध किया. ऐसी जानकारी प्रसिध्दि प्रमुख अजय बिसेन ने दी.

Related Articles

Back to top button