अमरावतीमुख्य समाचार

पोटे कॉलेज में टेक्लॉन्स व उन्मेष-2023 का आयोजन शुरु

12 से 24 जनवरी तक विभिन्न टेक्निकल इवेंट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रेलचेल

* 17 को राजदीदी व 18 को हिमानी चावडा का होगा मार्गदर्शन सत्र

अमरावती/ दि.13 – स्थानीय पीआर पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप व्दारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने व्दारा संचालित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए ‘टेक्लॉन्स’ नामक अंतरराष्ट्रीय तकनीकी सम्मेलन तथा ‘उन्मेष-2023’ नामक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 12 से 24 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान क्रीडा सप्ताह, महापारायण समारोह, ख्यातनाम व्यक्तियों के प्रेरणादायी मार्गदर्शन, टेक्निकल इवेंट, दिंडी समारोह व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे आयोजन होंगे. जिसके तहत 17 जनवरी को सुबह 10.30 बजे ख्यातनाम अध्यात्मिक व प्रेरणादायी व्यक्तित्व रहने वाली श्रीमती राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) तथा 18 जनवरी को विख्यात प्रेरणादायी व्यक्तित्व श्रीमती हिमानी चावडा का मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया गया है. बता दे कि, नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका तथा उसई रेकी व करुणा रेकी की ग्रैंड मास्टर राज दीदी के महाराष्ट्र सहित समूचे भारत में लाखों अनुयायी है. साथ ही हैपिनेस हब की संस्थापिका श्रीमती हिमानी चावडा देश-विदेश एवं कॉर्पोरेट विश्व में माईंड ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करती है.
उल्लेखनीय है कि, अपने विद्यार्थियों को बेहतरीन गुणवत्तावाली शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम करने के साथ-साथ पीआर पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप व्दारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगिण विकास करने पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है. जिसके तहत प्रति वर्ष वार्षिकोत्सव के तौर पर ‘टेक्लॉन्स’ नामक अंतरराष्ट्रीय तकनीकी सम्मेलन तथा ‘उन्मेष’ नामक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाता है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस आयोजन की श्रृंखला का शुभारंभ देश सहीत समूचे विश्व में मिसाईल मैन के तौर पर विख्यात रहने वाले पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों हुआ था और आयोजन के पहले वर्ष में खुद मिसाईल मैन डॉ. कलाम ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद साधा था. इसके पश्चात प्रति वर्ष इस आयोजन में बेहद ख्यातनाम व प्रेरणादायी व्यक्तियों को आमंत्रित करते हुए विद्यार्थियों को उनके प्रेरक विचारों व व्यक्तित्व से परिचित कराया गया. जिनमें पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभाताई पाटील, पूर्व राज्यपाल स्व. आर. एस. गवई, तकनीकी ज्ञान के क्षेत्र में विख्यात नालंदा विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. विजय भटकर, महान दूरदर्शी वैज्ञानिक डॉ. रघुनाथ माशेलकर, मिसाईल वूमेन टेसी थॉमस सहित डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. एस गुरुप्रसाद, डॉ. सुरेश नाईक, डॉ. सुजित बैनर्जी, डॉ. नरेंद्र जाधव, डॉ. दिनेश केशकर, अध्यात्मिक गुुरु श्रीश्री रविशंकर, गुरु गौर गोपालदास, स्वामी ज्ञानवत्सल, बी. के. शिवाणी, प्रेरणादायी व्यक्तित्व सोनू शर्मा, पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा, जिंदा शहीद एम. एस. बिट्टा, वॉटर मैन राजेंद्र सिंह, एसिड अटैक सर्वाईवर लक्ष्मी अग्रवाल, ख्यातनाम लेखक चेतन भगत, पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी, नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस, सामाजिक कार्यकर्ता स्व. सिंधुताई सपकाल, ख्यातनाम कवी कुमार विश्वास, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व पूर्व शिक्षामंत्री विनोद तावडे का समावेश रहा. इन सभी गणमान्यों ने अलग-अलग वर्षों में आयोजित टेक्लॉन्स व उन्मेष कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए पोटे शिक्षण संस्था के छात्र-छात्राओं को अपने मार्गदर्शन से प्रेरक विचार दिये.
उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण की महामारी व खतरे के चलते विगत दो वर्षों से पोटे शिक्षा संस्था व्दारा टेक्लॉन्स व उन्मेष जैसे कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पाया था. ऐसे में इस वर्ष इस आयोजन को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है. यह उत्सुकता पोटे शिक्षा संस्था के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शहर सहित जिले के सभी छात्र-छात्राओं में थी. क्योंकि पोटे संस्था के 10 हजार की आसन क्षमता वाले स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित किये जाने वाले टेक्लॉन्स व उन्मेष में पोटे शिक्षा संस्था के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अन्य महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी बडे उत्साह के साथ शामिल होते है.
इस वर्ष इस आयोजन के तहत स्टार्टअप कॉम्पिटीशन प्रोजेक्ट, मॉडल एक्झिबिशन, पेपर एण्ड पोस्टर प्रेझेंटेशन, रोबोटीक्स तथा ऑल स्पॉट इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा. जिनमें विजेताओं को 7 लाख रुपए से अधिक के पुरस्कार दिये जायेंगे. इसके साथ ही 19 से 24 जनवरी के दौरान विद्यार्थियों के कलागुणों को प्रोत्साहीत करने हेतु सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन होगा. जिसमें विद्यार्थियों हेतु मुंबई के प्रख्यात रॉकबैंड को आमंत्रित किया गया है.
करीब 12 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में संस्था के उपाध्यक्ष यशकुमार पोटे पाटील, इंजीनियर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीपिन इंगोले, फार्मसी के प्राचार्य डॉ. डी. बी. रुईकर, आर्किटेक्चर के प्राचार्य प्रा. एस. डब्ल्यू देशमुख, एग्रीकल्चर के प्राचार्य डॉ. वी. जी. लाजुलकर, बीएड के प्राचार्य डॉ. ए. बी. देशमुख व आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. एल. भुतडा के मार्गदर्शन में इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ. मोहम्मद जुहेर, टेक्लॉन्स की समन्वयीका डॉ. सनप्रित नंदा, उन्मेष के समन्वयक प्रा. गौरी देशपांडे व प्रा. अखिलेश तायडे के नेतृत्व में सभी विभाग प्रमुख, प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं महत प्रयास कर रहे है.

इस वर्ष क्रिकेटर जीतेश शर्मा के हाथों हुआ आयोजन का उद्घाटन
विशेष उल्लेखनीय है कि, मुलत: अमरावती से वास्ता रखने वाले हरफनमौला क्रिकेटर जीतेश शर्मा का विगत दिनों ही भारत व श्रीलंका के बीच होने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में सिलेक्शन हुआ. ऐसे में भारतीय क्रिकेटर जीतेश शर्मा को पोटे शिक्षा संस्था में आमंत्रित कर उनका यथोचित सम्मान किया. साथ ही क्रिकेटर जीतेश शर्मा के हाथों क्रीडा सप्ताह व वार्षिकोत्सव का उद्घाटन किया गया.

व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी पूरे सालभर अपनी एकेडेमीक गतिविधियों में काफी व्यस्त रहते है और इन दिनों पढाई लिखाई के साथ-साथ प्लेसमेंट को लेकर काफी दौड-भाग व तनाव वाला माहौल रहता है. ऐसे में वार्षिक परीक्षा व कैम्पस इंटरव्यू का दौर शुरु होने से पहले सभी विद्यार्थी तनावमुक्त व फे्रश हो सके. साथ ही उन्हें प्रेरणादायी व्यक्तित्व से मिलने और उनके प्रेरक विचारों को सुनने का मौका मिले, इस बात के मद्देनजर अपने प्रतिवर्ष कुछ अलग तरीके से अपना वार्षिकोत्सव मनाने का फैसला किया था. जिससे टेक्लॉन्स व उन्मेष की संकल्पना साकार हो. इसे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व्दारा खासा पसंद किया जाता है और इस आयोजन में पूरे सालभर प्रतीक्षा भी की जाती है. यहीं इस आयोजन सफलता का राज है.
– प्रवीण पोटे,
अध्यक्ष, पीआर पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप.

इस वर्ष फॉरेन व डोमेस्टिक टूर का आयोजन
– संस्था अपने खर्च पर 300 विद्यार्थियों को करायेगी हवाई यात्रा
विशेष उल्लेखनीय है कि, पीआर पोटे पाटील शिक्षा संस्था व्दारा प्रति वर्ष अपने विभिन्न महाविद्यालयों के चुनिंदा मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए अपने खर्च पर विदेश यात्रा का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत विद्यार्थियों का दुनिया के अन्य देशों के विद्यापीठों व औद्योगिक ईकाईयों को देखने व समझने का अवसर उपलब्ध कराया जाता है. इसके तहत प्रति वर्ष 100 से 125 छात्र-छात्राओं को टूर में शामिल किया जाता है, लेकिन इस वर्ष से पोटे शिक्षा संस्था ने अपने 300 छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क टूर आयोजित करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत फॉरेन टूर के साथ-साथ देश के बडे औद्योगिक नगरों के टूर आयोजित किये जायेंगे ताकि महाविद्यालय के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं देश सहित दुनिया को नजदीक से देखकर समझ सके.

* 14 को विजयग्रंथ का भव्य पारायण समारोह
इस आयोजन के ही तहत युवाओं को अध्यात्मिकता से परिचित कराने हेतु पोटे शिक्षा संस्था व्दारा शनिवार, 14 जनवरी को स्वामी विवेकानंद हॉल में श्री संत गजानन महाराज के जीवन पर दासगणु महाराज व्दारा रचित विजयग्रंथ का भव्य पारायण समारोह आयोजित किया जा रहा है. जिसमें करीब 4 से 5 हजार भाविक श्रद्धालुओं व्दारा सामुहिक रुप से विजयग्रंथ का पारायण किया जाएगा. साथ ही इस समय मुखोद्गत वाचक शीतल पुंड की सुमधुर वाणी से भी विजयग्रंथ का पारायण होगा. इस आयोजन के लिए भाविकों को अपना पहले से पंजीयन कराना होगा. अग्रीम पंजीयन की व्यवस्था पीआर पोटे पाटील कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (सोनाली भुताड), पीआर पोटे पाटील कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर (त्रिशुल वानखडे), पीआर पोटे पाटील कॉलेज ऑफ आयुर्वेदीक सायन्स (अमोल रेचे), पीआर पोटे पाटील कॉलेज ऑफ फार्मसी (कुणाल तिवारी), पीआर पोटे पाटील इंटरनेशनल स्कूल एण्ड ज्युनियर कॉलेज (स्वाती तुपटकर) सहित राजेश सावरकर (9404857685), सुयोग तायडे ( 9325554575), श्रीकांत अलसपुरे (9850338938), अजिंक्य माहोरे (7775878998), पंकज ठाकरे (9545040403), शुभम राउत (9021260074), ऋषिकेश कडू (7020998066), शंतनू वेरुलकर (7709340200) से संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button