अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

पिकनीक पर गया किशोर डूबा

वारी हनुमान में दुर्घटना

बुलढाणा/दि.7- अकोला तथा बुलढाणा जिले की सीमा पर सतपुडा पर्वत श्रृंखला स्थित वारी हनुमान प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के राजना डोह में डूबकर रविवार को 16 साल के किशोर की मृत्यु का समाचार मिला है. यह किशोर अपने मित्रों के साथ पिकनीक पर गया था. बताया गया कि तेल्हारा तहसील अंतर्गत हिवरखेड निवासी युवक को पानी की गहराई का अंदाजा न लगा. वह डूब गया. सारी रात उसे खोजने का प्रयास किया गया. 18 घंटे बाद आज सुबह उसका शव बरामद हुआ. लाश परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजी गई है. सोनाला पुलिस ने अकस्मात मौत का केस दर्ज किया है.

 

Back to top button