मुख्य समाचार

तहसील इमारत का काम हो जलद गति से पूर्ण

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन | अमरावती तहसील की प्रशासकीय इमारत का हुआ भुमिपूजन

अमरावती दि.26 – जिले में मुलभुत सुविधाओं की निर्मिती को प्राधान्य दिया जा रहा है तथा कई काम पूर्ण होने की ओर अग्रेसर है. इन्हीं कामोें में अमरावती तहसील कार्यालय की प्रशासकीय इमारत का काम भी बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा. अत: इस काम की गुणवत्ता बनाये रखने हुए इसे फास्ट ट्रैक के साथ पूर्ण किया जाना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया.
आज अमरावती तहसील कार्यालय की प्रस्तावित प्रशासकीय इमारत के निर्माण कार्य का भुमिपूजन पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथोें किया गया. इस अवसर पर वे अपने विचार व्यक्त कर रही थी. इस अवसर पर जिलाधीश पवनीत कौर, उपविभागीय अधिकारी उदयसिंह राजपुत, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की अधीक्षक अभियंता अरूंधती शर्मा, उपजिलाधीश रणजीत भोसले तथा तहसीलदार संतोष काकडे आदि उपस्थित थे.
इस भुमिपूजन समारोह में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, अमरावती तहसील के नागरिकों की सुविधा के लिहाज से विभिन्न कार्यालयों का समावेश रहनेवाली एक इमारत का निर्माण होने जा रहा है. जिसके लिए आवश्यक निधी उपलब्ध करायी जायेगी और विकास कामों के लिए निधी की कमी नहीं होने दी जायेगी. इस इमारत में उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, राजस्व कार्यालय, सेतु कार्यालय, मुद्रांक कार्यालय, लोक अदालत, भुमि अभिलेख तहसील निरीक्षक, उपकोषागार कार्यालय, तहसील निबंधक कार्यालय, उपनिबंधक कार्यालय, प्रादेशिक वन कार्यालय व तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय आदि कार्यालयों का समावेश रहेगा. इस इमारत के निर्माण कार्य हेतु 14 करोड 97 लाख रूपये की निधी को प्रशासकीय मान्यता दी गई है और इस कार्य को पूर्ण करने हेतु 10 माह की कालावधि तय की गई है.

Related Articles

Back to top button