अमरावतीमुख्य समाचार

रिश्वत स्वीकार करते तहसील उपनिबंधक व आपरेटर गिरफ्तार

  • धामणगांव रजिस्ट्रार कार्यालय की घटना

  • सरकारी जमीन रजिस्ट्री करने के लिए मांगे थे रुपए

धामणगांव रेलवे/प्रतिनिधि दि.८ – सरकारी जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए तहसील उपनिबंधक कार्यालय (रजिस्ट्रार) में तहसील उपनिबंधक ने १० हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. आज इसमें से ४ हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते समय उपनिबंधक व कम्प्यूटर आपरेटर को एन्टी करप्शन ब्युरो की टीम ने प्रभारी दुय्यम निबंधक पुंडलिक राठोड और ऐजाज खान बिसमिल्ला खान रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. यह घटना आज शाम ४ बजे धामणगांव के तहसील उपनिबंधक कार्यालय में घटी.  अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी जमीन के भोगवटदार नं.२ को अपनी जमीन बेचना था, इसके लिए वे चार-पांच दिन पहले तहसील उपनिबंधक कार्यालय गए थे तब उन्हें वह जमीन नहीं बेच सकते, ऐसा बताया गया, इसपर शिकायतकर्ता ने कहा कि इससे पहले भी इस तरह जमीन बेची गई हेै. इसपर संबंधित अधिकारी ने नत्थु प्रमाणपत्र बनाकर बीच का रास्ता निकालने की बात करते हुए १० हजार रुपए की रिश्वत मांगी. कुछ रुपए दिए गए और कल सोमवार के दिन संबंधित जमीन की रजिस्ट्री भी हुई. इस दौरान शिकायतकर्ता ने एन्टीकरप्शन ब्यूरो विभाग में शिकायत दी. जिसके आधार पर एसीबी की टीम ने आज तहसील उपनिबंधक कार्यालय में जाल बिछाया. इस समय अधिकारी के लिए काम कर रहे कम्प्यूटर आपरेटर ने बकाया ५ हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार कर ली. इस पर पहले से घात लगाकर बैठे एसीबी की टीम नेप्रभारी दुय्यम निबंधक पुंडलिक राठोड और ऐजाज खान बिसमिल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया. खबर लिखे जाने तक अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी, इस वजह से अधिकारी व कम्प्यूटर आपरेटर के नाम पता नहीं चल पाये.

Related Articles

Back to top button