मुख्य समाचारविदर्भ
१० हजार रुपयों की रिश्वत मांगनेवाले तहसीलदार को पकडा
रेती ढूलाई ट्रैक्टर पर कार्रवाई नहीं करने मांगी थी रिश्वत
भंडारा/दि.१० – रेती ढूलाई करनेवाले ट्रैक्टर पर कार्रवाई टालने के लिए प्रतिमाह हप्ता १० हजार रुपए की रिश्वत देने की मांगनेवाले लाखांदुर के तहसीलदार निवृत्ति उईके के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज कार्रवाई की.
मिली जानकारी के अनुसार तहसील के बोथली में एक व्यक्ति रेती की ढूलाई कर रहा था. अवैध रेती ढूलाई की कार्रवाई को टालने के लिए तहसीलदार ने उस व्यक्ति को प्रतिमाह १० हजार रुपयों की रिश्वत मांगी थीं. जिसकी शिकायत रेत तस्कर ने भंडारा एसीबी के पास दर्ज करायी. इस शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर तहसीलदार निवृत्ति उईके को १० हजार रुपयों की रिश्वत मांगने पर हिरासत में लिया. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस निरीक्षक योगेश्वर पारधी ने अपनी टीम के साथ की.