अमरावतीमुख्य समाचार

कल से बढेगा तापमान

13 तक कहीं-कहीं बारिश

अमरावती/दि.10- प्रदेश में बेमौसम बारिश के सिलसिले का अंत समीप है. हालांकि 13 तारीख तक विदर्भ सहित कुछ भागों में हल्की से लेकर मध्यम बरसात की संभावना है. फिर भी मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि, कल से तापमान बढ जाएगा. अगले दो-तीन दिनों में पारा 3 से लेकर 5 डिग्री की छलांग लगा लेगा. बता दें कि शहर और परिसर में गत शुक्रवार से बेमौसम बरसात ने कहर ढाया था. जब शुक्रवार दोपहर पूरे जिले में अचानक मध्यम से तेज बरसात और आंधी की वजह से रबी की कई फसलों के साथ संतरा, आम, प्याज पर बडा बुरा असर पडा. उसी प्रकार विदर्भ सहित प्रदेश के अनेक भागों में पारा 5 से 7 डिग्री गोता लगा गया था. लोगों को तेज धूप से राहत मिली मगर बारिश ने किसानों का अनेक स्थानों पर मुंह तक आया निवाला छिन लिया था.
अमरावती में ही प्राथमिक अंदाज 522 हेक्टेयर में फसल खराब होने का है. उसी प्रकार कई घरों को भी क्षति पहुंची है. कृषि महकमे ने पंचनामे शुरु कर रखे है. उधर मौसम तज्ञों का मानना है कि, 13 अप्रैल तक कहीं-कहीं हल्की बरसात अथवा आसमान में बादलों के डेरे का वातावरण रहेगा.

 

Back to top button