अमरावतीमुख्य समाचार

महेंद्र कॉलोनी प्रभाग के सुतिकागृह इमारत में अस्थायी कोविड सेंटर

नई इमारत में भौतिक सुविधाओं का काम तेज गति से पूरा करें

अमरावती/दि.३– जिले सहित शहरी इलाकों में कोरोना का संक्रमण कुछ धीमा पड़ गया है. बावजूद इसके महामारी का प्रभाव बरकरार है. कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाएं भी विशेषज्ञों ने जतायी है. इसीलिए शहरी इलाकों की घनी जनबस्ती के परिसरों में कोरोना का संक्रमण ना बढे और हालात नियंत्रण में रहे इसके लिए विधायक सुलभा खोडके ने क्रियाशीलता दिखाते हुए पूर्व तैयारियों को टटोलना शुरू किया है. इसी श्रृंखला में अमरावती शहरी इलाके के महेंद्र कॉलोनी प्रभाग के असीर कॉलोनी के मनपा सुतिकागृह इमारत का कोविड केयर सेंटर में रूपांतर कर यहां पर आयसोलेशन सहित प्रभावी उपचार सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विधायक सुलभा खोडके ने दौरा किया.
मनपा प्रभाग क्रमांक ५ महेंद्र कॉलोनी क्षेत्र की अस्पताल की इमारत यह बंद अवस्था में पड़ी हुई थीं. इसीलिए इस इमारत में १०० बेड वाले सुतिकागृह शुरू करने के लिए विधायक सुलभा खोडके ने कदम बढाया है. जिसके चलते महेंद्र कॉलोनी प्रभाग की सुतिकागृह कार्य के लिए १ करोड ६१ लाख रुपयों का निधि मंजूर किया गया है और यह निधि मनपा को वितरित भी किया गया है. इस नई इमारत में फर्निचर सहित अन्य काम शीघ्र पूरा करने की जानकारी भी विधायक खोडके ने दी. इस समय विधायक खोडके समवेत मनपा उपायुक्त रवि पवार, शहर अभियंता रविंद्र पवार, स्वास्थ्यय अधिकारी डॉ. विशाल काले, मनपा विद्युत विभाग के उपअभियंता श्याम टोपरे, शाखा अभियंता शरद तिनखेडे, प्रमोद इंगोले, यश खोडके, जुझर सैफी, एड. शोएब खान, गाजी जहरोश, सनाभाई ठेकेदार, सनाउल्ला, नदीम मुल्ला, अफसर बेग, सैययद साबीर, आहद अली, साबीर पहेलवान, अकरम भाई, वाहीद भाई, फारूखभाई मंडपवाले, मोहम्मद शारिक, अतिक नवाब, निसार मंसूरी, सादीक कुरैशी, हबीब खान ठेकेदार आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button