अस्थाई जिला जाति पडताल समिति संशोधक सहायक को रिश्वत लेते पकडा
एसीबी दल की कार्रवाई
अकोला/दि.२२ – अस्थाई जिला जाति पडताल समिति संशोधक सहायक को एसीबी की टीम ने ५ हजार रुपए की रिश्वत लेते धरदबोचा. रिश्वतखोर अधिकारी का नाम अनिल दयाल बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार अकोला जिले के पातुर तहसील के दिग्रस खुर्द में रहनेवाले युवा किसान से अस्थायी संशोधक सहायक ने जाति पडताल प्रकरण में कोई खामियां नहीं निकालने के लिए ६ हजार रुपयों की रिश्वत मांगी थीं. लेकिन बाद में ५ हजार रुपयों की रिश्वत देने की बात तय हुई. इसके बाद शिकायतकर्ता ने अमरावती एसीबी के पास शिकायत दर्ज करायी. एसीबी के दल ने जांच पड़ताल करने के बाद शुक्रवार को अकोला जिला जाति पडताल समिति कार्यालय में जाल बिछाकर अनिल दयाल को ५ हजार की रिश्वत लेते दबोचा.
यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण सावंत, उप अधीक्षक उत्तम नामवाडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नरेश रणधीर, पुलिस कर्मी अरूण इंगोले, राहुल इंगले, प्रदीप गावंडे, नीलेश शेगोकार ने की.