अमरावतीमुख्य समाचार

दस पहिया कंटेनर से ६२ गौवंश को दिया जीवनदान

शिरजगाव कसबा पुलिस की कार्रवाई

  • ३१ लाख रुपयों का माल जब्त

अमरावती/दि.३- चांदुरबाजार तहसील में आनेवाले शिरजगांव कसबा पुलिस थाना क्षेत्र के आड नदी परिसर में शनिवार की दोपहर ४.३० बजे के करीब दस पहिया कंटेनर को पकडकर ठूंसकर ले जा रहे ६२ गौवंश को छूडाया. इस कार्रवाई में पुलिस ने गौवंश व ट्रक सहित ३१ लाख ३० हजार रुपयों का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार शिरजगांव कसबा पुलिस को खबर मिली थी कि कंटेनर से गौवंश को कत्तलखाने ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आड नदी परिसर में नाकाबंदी कर रखी थीं. तभी वहां से गुजर रहे कंटनेर नंबर आरजे-११ जीएस-३५१७ को रोककर तलाशी ली गई. इसी बीच कंटेनर चालक और मालिक पुलिस को चकमा देकर घटनास्थल से फरार हो गए. पुलिस ने कंटेनर को खोलकर देखा तो उसमें ६२ गौवंश को निर्दयता से ठूंसकर भरा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने ९ लाख ३० हजार रुपए मूल्य के ६२ गौवंश व कंटेनर सहित ३१ लाख ३० हजार रुपयों का माल जब्त किया. वहीं सभी गौवंश को रासेगांव के गौरक्षण में भेज दिया गया. यह कार्रवाई शिरजगांव कसबा पुलिस थाने के एपीआई पंकज दाभाडे, पुलिस कर्मचारी पुरुषोत्तम माकोडे, अंकुश अरबट, राहुल खर्चान ने की.

Related Articles

Back to top button