अमरावतीमुख्य समाचार

रेती डिपो की निविदा को दूसरी बार मिली समयावृद्धि

17 मई को दोपहर 3 बजे खोली जाएगी निविदा

* 16 मई को शाम 5 बजे तक प्रस्ताव होंगे स्वीकार
अमरावती/दि.13 – राज्य सरकार द्बारा घोषित नई रेत नीति के तहत वर्ष 2022-23 के लिए जिले के 44 रेतीघाटों से रेत उत्खनन करने, रेत की रेत डिपो तक ढुलाई करने और रेत डिपो की निर्मिति व व्यवस्थापन करने के लिए चलाई जा रही निविदा प्रक्रिया को जिलाधीश कार्यालय के खनिकर्म विभाग द्बारा दूसरी बार समयावृद्धि दी गई है. जिसके तहत अब 16 मई को दोपहर 4 बजे तक ई-निविदा फॉर्म की रकम ऑनलाइन जमा करते हुए दोपहर 5 बजे तक ई-निविदा प्रस्तूत की जा सकेगी. जिसके बाद 17 मई को दोपहर 12 बजे ई-निविदा को खोला जाएगा.
इस संदर्भ में जिला खनिकर्म विभाग द्बारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि, अमरावती जिले के लिए निश्चित किए गए कुल 44 रेतीघाटों के 14 रेत डिपो हेतु ई-निविदा पद्धति से निविदाएं मंगाई गई थी. परंतु पहली बार 14 में से केवल धारणी स्थित मौजे तलाई के रेती डिपो हेतु निविदा प्राप्त हुई. ऐसे में शेष 13 रेत डिपो के लिए 12 मई को दोपहर 5 बजे तक निविदा प्रस्तूत करने हेतु पहली समयावृद्धि दी गई. जिसमें से टोंगलापुर व तलनीपुर्णा (चांदूर बाजार) तथा निंभारी व हिवरा (अचलपुर) के रेत डिपो हेतु 3-3 निविदाएं प्राप्त हुई. वहीं शेष 9 डिपो के लिए 3 अथवा उससे अधिक निविदाएं प्राप्त नहीं हुई. ऐसे में इन रेत डिपो के लिए निविदा प्रस्तूत करने हेतु 17 मई को दोपहर 5 बजे तक दूसरी बार समयावृद्धि दी गई है.
इस ई-निविदा प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छूक महाटेंडर डॉट जीओवी डॉट इन इस वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीयन कराते हुए आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना निविदा प्रस्ताव प्रस्तूत कर सकते हैं.

Back to top button