अमरावतीमुख्य समाचार

जिला मध्यवर्ती रोपवाटिका के आम की नीलामी के लिए मांगी निविदा

उमरखेड के १३३ आम के पेड़ों की होगी नीलामी

अमरावती/दि.१७ – मोर्शी तहसील के उमरखेड के सीट्रस इस्टेट जिला मध्यवर्ती फलरोपवाटिका के १३३ पेड़ों के तकरीबन २६ क्विटंल आम के फलों की नीलामी करने की घोषणा की गई है.
यहां के फलरोपवाटिका में अमराई दशहरी, केशर, राजापुरी, पायरी, रत्ना नीलम, चौसा, बैगनपल्ली, तोतापुरी, बारमाही व गावरान प्रजाति के १३३ पेड़ है. इच्छुक व्यापारियों ने २६ अप्रैल की दोपहर १ बजे तक निविदा दरपत्रक का एक बंद लिफाफा के अलावा डीपाजीट रकम के रूप में सीट्रस इस्टेट जिला मध्यवर्ती फलरोपवाटिका के नाम पर दो हजार रुपयों का डीडी रहनेवाला एक लिफाफा सीलबंद कर मोर्शी उपविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय में भेजने का आह्वान सीईओ एम.बी. वानखडे ने किया है.

Related Articles

Back to top button