बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

तेज रफ्तार दुपहिया की टक्कर से तेंदूआ घायल

घायल तेंदूए न वन कर्मचारी पर किया हमला

बुलढाणा/दि.19 – रास्ता पार कर रहे तेंदूएं को एक तेज रफ्तार दुपहिया ने जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया. 17 जून की शाम बुलढाणा-खामगांव मार्ग पर ज्ञानगंगा अभयारण्य में पुराना देवहारी फाटे के पास यह घटना घटित हुई थी. पश्चात इस घायल तेंदूएं की खोजबीन शुरु की गई. तो इस घायल तेंदूएं ने एक वन कर्मचारी पर हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक 17 जून को खामगांव निवासी दो युवक अपनी दुपहिया पर सवार होकर बुलढाणा से अपने गांव की ओर जा रहे थे. तभी ज्ञानगंगा अभयारण्य में पुराना देवहारी फाटे के पास उनकी दुपहिया रास्ता पार कर रहे तेंदूएं से जा टकराई. इस हादसे में तेंदूआ गंभीर रुप से घायल हुआ और दुपहिया भी रास्ते के किनारे गड्ढे में गिर जाने की वजह से दुपहिया पर सवार दोनों लोगों को काफी चोटे आयी. घटना की जानकारी मिलते ही बुलढाणा के आरएफओ चेतन राठोड, वनपाल संजय राठोड व अन्य वन कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. इस समय उक्त तेंदूआ घायल अवस्था में पडा दिखाई दिया. जिसे पकडकर इलाज करने हेतु बेहोश करना जरुरी था. लेकिन उक्त तेंदूआ लगातार आक्रामक हो रहा था और रात के समय उसका रेस्क्यू करना भी संभव नहीं था. ऐसे में उसे 18 जून की सुबह बेहोशी का इंजेक्शन मारने का निर्णय लिया गया और बेहोश करने के उपरान्त उसे इलाज के लिए नागपुर के गोरेवाडा प्राणी संग्राहलय में भिजवाया गया. वहीं वनविभाग द्बारा जब अगले दिन रविवार को जंगल में घायल तेंदूए की तलाश की जा रही थी, तो उक्त तेंदूएं ने प्रमोद रामलाल राठोड (40, डोंगर खंडाला) नामक वन कर्मचारी पर हमला किया था. जिसमें घायल हुए प्रमोद राठोड को इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Related Articles

Back to top button