अमरावतीमुख्य समाचार

सचिन बार डकैती मामले का दसवां आरोपी गिरफ्तार

बार संचालक व वेटर के साथ की मारपीट कर की थी लूटपाट

* फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.27– फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के राहुलनगर स्थित सचिन बार में बिल देने के मामले को लेकर उपजे विवाद के चलते 15 से 20 युवकों ने बार संचालक और वेटरों के साथ मारपीट करते हुए बार में भारी तोडफोड कर लूटपाट की थी. इस प्रकरण में फ्रेजरपुरा पुलिस ने आज 10वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकडे गए आरोपी का नाम खोडके लाइन निवासी कुणाल सतीश आत्राम (21) है.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेसनगर निवासी सुभाष जयस्वाल के बेटे सचिन जयस्वाल और नितिन जयस्वाल राहुलनगर में पिछले 23 साल से सचिन बार चलाते हैं. सुबह 11 से रात 11.30 बजे तक यह बीयरबार शुरु रहता है. इस बार में वेटर के रुप में निखिल फुलके, नागेश सहारे, धर्मेंद्र ढोले और प्रदीप मेश्राम काम करते हैं. 15 दिसंबर की शाम 6 बजे के दौरान सचिन और उसके पिता सुभाष जयस्वाल बार में थे तब अनिकेत वरगट, शेख सुफियान और उनके साथ एक युवक बार में पहुंचकर. शराब पार्टी करने के बाद बिल के कम पैसे देकर सचिन के साथ विवाद किया था. पश्चात रात 8 बजे के दौरान बार में वापस लौटा तब रात 8.45 बजे के दौरान शेख सुफियान, अनिकेत वरगट, यश गडलिंग, राहुल श्रीरामे सहित 10 से 12 युवकों ने बार में पहुंचकर फिर विवाद कर भारी तोडफोड कर लूटपाट की थी. इस घटना में वेटर निखिल फुलके व बार संचालक सचिन जयस्वाल घायल हो गए थे. पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आज इस प्रकरण के 10वें आरोपी कुणाल आत्राम को गडगेनगर थाना क्षेत्र के खोडके लाइन से गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच फ्रेजरपुरा पुलिस आगे कर रही है.

Related Articles

Back to top button