नागपुर/दि. 16- उद्योग मंत्री उदय सामंत ने शुक्रवार को उच्च सदन में अकोला में भी सरकार का टेक्सटाइल हब विकसित करने का विचार होने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि 662 हेक्टेयर में अकोला एमआईडीसी बढाई जा रही है. जिसमें से 100 हेक्टेयर केवल टेक्सटाइल हब हेतु रहेगा. वहां सभी मूलभूत सुविधाएं एमआईडीसी के जरिए उपलब्ध करवाने की बात भी उदय सामंत ने कही. उल्लेखनीय है कि अमरावती समान अकोला भी कपास बेल्ट है. किसान आत्महत्या रोकने के लिए कपास और संतरा आधारित प्रकल्प लगाने की सरकार की कोशिश है. इसी कडी में अकोला में उद्योगों को विशेषकर कपडा उद्योग को स्थापित करने प्रोत्साहन दिया जा रहा है. टेक्सटाइल हब स्थापित होने से वहां हजारों रोजगार उपलब्ध होंगे.