ठाकरे व आंबेडकर के एकसाथ आने से कोई फर्क नहीं पडेगा
केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले ने जताया विश्वास
मुंबई/ दि.2- अगर उध्दव ठाकरे और प्रकाश आंबेडकर एकसाथ आते भी है, तो इससे हमें कोई फर्क नहीं पडेगा, क्योंकि भीम शक्ति हमारे साथ है, वहीं ऐसा होने पर कांग्रेस व राकांपा में सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद जरुर हो सकते है और आघाडी में बिघाडी भी आ सकती है, इस आशय का तंज केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कसा.
सांगली में एक पत्रवार्ता को संबोधित करते समय उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने यह विश्वास भी जताया कि, राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. साथ ही वर्ष 2024 में और बडी ताकत के साथ सत्ता में आयेगी. इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के 350 तथा एनडीए के 450 सांसद चुनकर आयेंगे. इसके अलावा सांसद राहुल गांधी की भारत जोडों यात्रा को भारत तोडा यात्रा बताते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि, राहुल गांधी ने पहले कांग्रेस जोडा यात्रा निकालनी चाहिए.