महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राउत को धमकाने वाला निकला ठाकरे गुट का कार्यकर्ता

मुंबई/दि.16 – हाल ही में ठाकरे गुट वाली शिवसेना के नेता व सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद जांच के दौरान इस मामले में मयूर शिंदे नामक व्यक्ति का नाम सामने आया था. वहीं अब यह जानकारी भी सामने आयी है कि, मयूर शिंदे नामक यह व्यक्ति ठाकरे गुट का ही कार्यकर्ता है. इसके साथ ही संजय राउत व उनके भाई सुनिल राउत को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मयूर शिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. जिसके चलते अब भाजपा द्बारा मनसे द्बारा ठाकरे गुट पर और संजय राउत पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. साथ ही संजय राउत को घेरते हुए उनकी जमकर आलोचना भी की जा रही है.

Back to top button