ठाकरे गुट के उपनेता अद्वय हीरे भोपाल से गिरफ्तार
धोखाधडी के मामले में नाशिक पुलिस ने पकडा
नाशिक /दि.15- ठाकरे गुट वाली शिवसेना के उपनेता अद्वेय हीरे को नाशिक ग्रामीण पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. अद्वय हीरे पर कुद माह पहले मालेगांव तहसील के रमजानपूरा पुलिस थाने में जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था. हीरे ने रेणुका सुतगिरणी से साढे 7 करोड का कर्ज लिया था. जिसकी अदायगी नहीं होने के चलते कर्ज की रकम 30 करोड के आसपास जा पहुंची थी. जिसकी वजह से हीरे के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधडी व जालसाजी का मामला दर्ज हुआ था. परंतु अद्वय हीरे ने होईकोर्ट में गुहार लगाई थी. जहां पर जमानत याचिका खारिज होते ही पुलिस ने अद्वय हीरे को अपनी हिरासत में ले लिया. वहीं हीरे समर्थकों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि, हीरे के खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना व राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई की जा रही है. उल्लेखनीय है कि, अद्वय हीरे को राज्य के सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री दादा भुसे का कट्टर विरोधक माना जाता है. साथ ही शिवसेना में दो फोड होने के बाद कुछ ही दिनों में अद्वय हीरे ने ठाकरे गुट में प्रवेश कर लिया था.