मंगरूल का ठाकरे व धामणगांव का भेंडे गिरफ्तार
कोतवाल से गाली गलौच कर की थी मारपीट
-
एलसीबी के दल ने अमरावती से किया गिरफ्तार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – जिले के मंगरूल दस्तगीर के निवास तथा वहीं के तलाठी कार्यालय में कोतवाल पद पर कार्यरत नितिन दिवाकर पडघान को बीच रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट व गाली गलौच करने के मामले में पुलिस ने धामणगांव रेल्वे निवासी आकाश दीपक भेंडे व मंगरूल दस्तगीर निवासी तुषार उर्फ ऋषि दीपक ठाकरे को अमरावती शहर से गिरफ्तार किया है.
१० मई को कोतवाल नितिन पडघान व तलाठी आकाश चव्हाण इन दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने जा रहे थे. उस समय चंद्रभागाबाई पाकोडे विद्यालय के सामने आकाश और नितिन उन्हें रोका और उन्हें गाली गलौच कर मारपीट की. मंगरूल दस्तगीर पुलिस ने यह मामला दफा ३५३, ३४१, २९४, ५०६, ३४ के तहत दर्ज किया है. पुलिस उनकी तलाश में थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि यह दोनों कभी अमरावती तो कभी वर्धा जिले आर्वी में रिश्तेदारों के यहां छिप रहे है. तब पुलिस ने यहां आकर दोनों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में, एलसीबी के पीआई तपन कोल्हे , पीएसआई विजय गराड, मंगरूल दस्तगीर के पीएसआई प्रणीत पाटिल, एलसीबी के सुनील केवतकर, संतोष तेलंग, बलवंत दाभने, मंगेश लकडे, चालक नितिन कलस्कर, सायबर सेल के गुणवंत सिरसाठ, रितेश वानखडे व महिला पुलिस सिपाही सरिता चौधरी ने उन्हें गिरफ्तार किया है.