मुख्य समाचारवाशिम

बम की अफवाह से थर्राया वाशिम

लावारिस बैग ने मचाया शहर में हडकंप

वाशिम/प्रतिनिधि दि.29 – स्थानीय पाटणी चौक स्थित एक हार्डवेअर की दुकान के सामने बुधवार की सुबह एक लावारिस बैग पायी गयी. साथ ही देखते ही देखते इस बैग में बम रहने की अफवाह पूरे शहर में फैल गई. जिसकी वजह से पूरे शहर में हडकंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस दल, बम शोधक पथक, डॉग पथक, अग्निशमन दल तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी यशवंत येडगे तथा पुलिस निरीक्षक दुर्वास बावणकर अपने दल-बल सहित घटना स्थल पर पहुंचे और भीडभाड को नियंत्रित किया. पश्चात बम शोधक पथक ने श्वान पथक की सहायता से इस बैग की जांच की. जिसमें कोई विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं हुआ. बाद में पता चला कि, जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के आदेश पर पुलिस प्रशासन द्वारा एक मॉक ड्रील की गई थी. यह पता चलने के बाद शहरवासियों ने राहत की सांस ली.
इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह ने बताया कि, आगामी जिला परिषद व पंचायत समिती के चुनाव तथा नवरात्रोत्सव को देखते हुए उनके ही आदेश पर एसडीपीओ येडगे, शहर पुलिस निरीक्षक बावणकर तथा बम शोधक पथक की टीम द्वारा शहर में एक मॉकड्रील का आयोजन किया गया था और इस मॉकड्रील के दौरान सभी अधिकारियों व पथकों ने स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रिया के अनुसार काम किया, जो अपने आप में बेहद संतोषजनक रहा. साथ ही इस जरिये यह भी पता चला कि, वाशिम में पुलिस महकमा कितना चुस्त-दुरूस्त है.

Related Articles

Back to top button