* एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत
दर्यापुर/दि.25 – स्थानीय बाभली परिसर के टाटा नगर क्षेत्र में रहने वाले शेख परिवार के पांच सदस्य की विगत सोमवार 22 मई को रात करीब 11 बजे भीषण सडक हादसे में मौत हो गई थी. जब अंजनगांव से दर्यापुर की ओर आ रहे पिकअप वाहन को तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने पीछे से टक्कर मारकर उडा दिया था. इस हादसे के बाद ट्रक चालक अपने ट्रक को मौके पर ही छोडकर फरार हो गया था. जिसे खल्लार पुलिस ने अकोला के मलकापुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. आरोपी ट्रक चालक का नाम राजेंद्र श्रीधरराव देशमुख (54) बताया गया है.
बता दें कि, विगत सोमवार 22 मई को अंजनगांव सुर्जी में अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित रिसेप्शन (वलीमा) के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद टाटा नगर निवासी शेख अजहर शेख अनवर और उसके परिवार के 12 सदस्य टाटा एस वाहन से दर्यापुर की ओर वापिस लौट रहे थे. तभी खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत इटकी फाटे के अंतर्गत पीछे से आ रहे तेज रफ्तार आइशर ट्रक क्रमांक एमएच-04/इएल-9664 ने टाटा एस वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, शेख अजहर तथा उनकी पत्नी व 8 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में गंभीर रुप से घायल शेख अजहर की मां और एक भतीजे ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड दिया. इसके अलावा इस हादसे में अन्य 8 लोग भी गंभीर रुप से घायल हुए थे. पश्चात सोमवार की देर रात शेख एजाज शेख अब्बाज की शिकायत पर हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जो हादसे के तुरंत बाद अपने वाहन को मौके पर छोडकर फरार हो गया था. जिसे खल्लार पुलिस ने अकोला से गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी खल्लार के प्रभारी थानेदार किरण औंटे ने दी है.