नागपुर/दि.9- भाजपा अल्पसंख्य सेल की नागपुर अध्यक्ष सना खान की हत्या प्रकरण में पुलिस आरोपी के खिलाफ सबूतों को एकत्र कर रही है. गत माह मध्य प्रदेश से सना खान से मिलता जुलता एक शव पुलिस ने बरामद किया था. किंतु डीएनए जांच में स्पष्ट हुआ कि वह शव सना का नहीं है. जिससे लाश खोजने की नई चुनौती पुलिस के सामने आ गई है. एक बात पुलिस के पक्ष में हुई है कि आरोपी साहू के घर के सोफे और कार की डिक्की में मिले खून के धब्बे सना के होने के स्पष्ट हो गया है. सना खान की उनके पति आरोपी अमित साहू ने गत 2 अगस्त को हत्या कर दी थी. शव हिरेन नदी में बहा देने का दावा आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में किया. उस समय बारिश का जोर रहने से शव नदी में बह जाने से अब तक हाथ नहीं लगा है.