अमरावतीमुख्य समाचार

वह युवती नशे में धुत

ऑटोरिक्शा से गिरने की चर्चित घटना

* निजी अस्पताल में चल रहा उपचार
अमरावती/दि.24- बडनेरा रोड पर दशहरा मैदान के हनुमान मंदिर के पास ऑटो रिक्शा से गत रात एक युवती के गिरकर जख्मी हो जाने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. इस बारे में राजापेठ पुलिस ने स्पष्ट किया कि युवती को रिक्शा से किसी ने धकेला नहीं और ना ही वह कूदी. दरअसल युवती शराब के घोर नशे में थी. जिससे गिर गई. उसे चोटें आई है. निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
युवती 22 बरस की होने की जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना मंगलवार रात 9.30 से 10 बजे के बीच की है. एक युवती ऑटो रिक्शा से गिर गई, यह खबर तेजी से फैली. सोशल मीडिया पर युवती द्वारा रिक्शा से कूदने या उसे धकेले जाने का संशय बताया गया था. पुलिस ने कहा कि युवती नशे में थी. ऑटो रिक्शा में उस समय अन्य महिलाएं भी थी. यह भी बताया गया कि 5-6 माह पहले वह प्राइवेट जॉब करती थी.

Back to top button