अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

‘उस’ नवजात बच्ची की हुई थी प्राकृतिक मौत

नदी किनारे गाडकर किया गया था अंतिम संस्कार

अकोला/दि.14 – समीपस्थ बार्शी टाकली तहसील के पिंजर पुलिस थानांतर्गत दोनद गांव में फाटेपुर्णा नदी के किनारे एक छोटी बच्ची का शव गाडे जाने की जानकारी मिलते ही पिंजर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की और गड्डा खोदकर महज तीन दिन की आयु वाली नवजात बच्ची का शव भी बरामद किया गया. इस मृत बच्ची के गले में ‘अकोला जीएमसी’ की चिठ्ठी लगी हुई थी. जिसे देखकर पिंजर के थानेदार अजय वाढवे ने तुरंत जीएमसी को फोन करते हुए जानकारी ली. तो पता चला कि, उक्त नवजात बच्ची की सोमवार रात 1 बजे के आसपास मौत हो गई थी. इसके बाद शव को उसके परिजनों के हवाले किया गया. जिसके बाद कारंजालाड निवासी उक्त परिवार ने अकोला से पिंजर होते हुए अपने गांव की ओर लौटते समय दोनद में काटेपुर्णा नदी को देखकर नदी किनारे बच्ची का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया और बच्ची को दफन करते हुए अंतिम विधि करने के बाद परिवार के सदस्य कारंजा की ओर रवाना हो गए. लेकिन इसके कुछ ही देर बाद गांव में खबर फैल गई कि, कुछ लोगों ने नदी किनारे एक बच्ची के शव को लाकर गाडा और चले गए. जिसके बाद पुलिस ने जांच पडताल करते हुए सभी के सामने सत्यता रखी.

Related Articles

Back to top button