डफरीन की नई इमारत में जल्द ही ऑक्सिजनयुक्त 300 बेड का कोविड सेंटर
विधायक सुलभा खोडके ने किया मुआयना
अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – देश समेत राज्य में हाहा:कार मचानेवाले कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर की संभावना तज्ञ जानकारों ने व्यक्त की है. अमरावती में इस लहर को समय रहते रोकना चाहिए और इलाज को लेकर यंत्रणा तैयार रहनी चाहिए. इस संदर्भ में विधायक सुलभा खोडके ने जिला प्रशासन के साथ समन्वय रखते हुए पूर्व तैयारी का जायजा लिया है. इसी बीच जिले के सबसे बडे प्रसूतालय रहनेवाले जिला स्त्री अस्पताल यानी डफरीन की निर्माणाधीन नई इमारत में अस्थायी स्वरूप में 300 बेड का कोविड अस्पताल शुरू करने को लेकर विधायक सुलभा खोडके ने आज रविवार को प्रत्यक्ष मुआयना किया और यहां के प्रगतिपथ पर रहनेवाले कामों की समीक्षा की. इसी बीच 300 बेड के लिए आवश्यक ऑक्सिजन की उपलब्धता होनी चाहिए. इसके लिए डफरीन परिसर में ऑक्सिजन जनरेशन प्लांट खडे करने को लेकर विधायक खोडके ने जिलाधिकारी शैलेश नवाल से चर्चा की. डफरीन में 200 बेड के इमारत का पिछले आठ वर्ष से प्रलंबित निर्माण कार्य समय पर प्रगति पथ पर लाने के लिए और अस्पताल तत्काल शुरू होने की दृष्टि से पर्याप्त निधी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए विधायक खोडके ने शुरूआती डेढ वर्ष के समय में ही 26 करोड 64 लाख का निधी सरकार से मंजूर कर लाया है. इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, लोकनिमार्णकार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.पी. थोटांगे, जिला महिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डा. विद्या वाठोडकर, सहायक अभियंता एन.प्रकाश रेड्डी, बिजली विभाग के उपअभियंता वी.एन. दारवेकर, यश खोडके, सरकारी ठेकेदार नितीन गभणे, इलेक्ट्रीकल कॉन्ट्रेक्टर मनोज ठक्कर, दमकल विभाग के ठेकेदार शुभम रंजन, साईट इंजीनियर प्रमोद पोकले, ऋषिकेश गभणे आदि मौजूद थे.