अमरावतीमुख्य समाचार

सायबर अपराध में लिप्त आरोपी को येरवडा जेल से लाया

वॉटसएप व फेसबुक पर भेजे थे अश्लील मैसेज

अमरावती/दि.११-महिला को वॉटसएप व फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजकर उसका एडिट किया गया फोटो अपलोड करने की धमकी देनेवाले आरोपी को ग्रामीण पुलिस ने येरवडा जेल से हिरासत लेकर उसके खिलाफ अपराध दर्ज किए है. आरोपी का नाम सातारा जिले के खटाव तहसील में आनेवाले संदीप हजारे बताया गया है. आरोपी ने वरूड तहसील की एक महिला को वॉटसएप व फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजे थे. इसके अलावा फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर महिला के एडिट किए गए फोटो फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी दी थीं. महिला की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था. आरोपी गुजरात राज्य के राजकोट में होने की बात पता चलने पर पुलिस का एक दल राजकोट पहुंचा. लेकिन वह वहां पर नहीं मिल पाया. इसके बाद बीते फरवरी माह में सायबर पुलिस की एक टीम आरोपी के मूल गांव सातारा जिले के खटाव में आनेवाले अंबंवडे में पहुंचा. लेकिन वहां पर भी आरोपी नहीं मिला. इस दौरान आरोपी को लेकर पूरी जानकारी संकलित की गई. वहीं उसके खिलाफ नागपुर के गिट्टीखदान, रत्नागिरी के संगमेश्वर पुलिस थाने में अपराध दर्ज होने की जानकारी मिली. इस बीच पुलिस को पता चला कि वह पुणे के येरवडा जेल में न्यायिक हिरासत में है. जिसके बाद पुलिस ने पुणे के येरवडा जेल से अपने कब्जे में लेकर वरूड लाया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पीआई तपन कोल्हे, पीएसआई वीरेंद्र चौबे, वसंत कुरई, प्रमोद खुजे, सुनील बनसोड, संतोष कविटकर, विकास अंजीकर, सागर धापड ने की.
नागरिकों से अपील
ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन ने नागरिकों से आह्वान किया है कि अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी, फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने, फर्जी व्यक्ति के नाम पर फेसबुक अकाउंट बनाना गैरकानूनी है. इसके अलावा अनाज व्यक्ति की फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट का स्वीकार नहीं करने, अनजान व्यक्ति से चैटींग नहीं करने का अनुरोध किया गया है.

Related Articles

Back to top button