अमरावतीमुख्य समाचार

सेंधमारी का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने लिया हिरासत में

अमरावती/दि.21 – शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा यूनिट-1 ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस रिकॉर्ड पर रहने वाले सेंधमारी के आरोपी सैय्यद कमर सैय्यद करीम (31, हैदरपुरा) को पठाण चौक परिसर से अपनी हिरासत में लिया. जिसके पास से 15 हजार रुपए नगद सहित 1 लाख रुपए मूल्य के सोने के गहने व 10 हजार रुपए मूल्य का मोबाइल बरामद हुआ. पकडे जाने के बाद सैय्यद कमर ने गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की वारदात को लेकर कबूली दी. साथ ही इस आरोपी के खिलाफ राजापेठ व खोलापुरी गेट पुलिस थाने मेें भी चोरी व सेंधमारी के मामले दर्ज है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा क्राइम ब्रांच यूनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपाटे, पोहेकां राजुआप्पा, फिरोज खान, सतीश देशमुख, नापोकां दिनेश नांदे, विकास गुडधे, पोकां सुरज चव्हाण, निखिल गेडाम, निवृत्ति काकड, अमोल मनोहरे व चालक अमोल बहाद्दरपुरे, भुषण पदमने व किशोर खेंगरे द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button