अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शासन मार्फत सीबीआई / एनआईए जांच कर आरोपियों को दे कडी सजा

प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को भेंजा पत्र

* कोल्हापुर के गाजापुर, विशाल गढ घटना पर जताया निषेध
अमरावती/दि.20- कोल्हापुर जिले के गाजापुर विशाल गढ में हुई निंदनीय घटना का निषेध कर इसकी सीबीआई/ एनआईए व्दारा जांच कर संबंधित दोषी पर कार्यवाही करने की मांग का पत्र कांग्रेस प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल के नेतृत्व में कांग्रेस के अल्पसंख्यक पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भेजा.
आरडीसी अनिल भटकर को सौंपे गए निवेदन के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से कहा गया कि अतिक्रमण हटाने का बहाना बनाकर मुस्लिम समाज के धार्मिक स्थलों व पुस्तक को नुकसान पहुंचाया गया. जिसका कांग्रेस के मुस्लिम पदाधिकारी जाहिर निषेध करते है. साथ ही निवेदन के माध्यम से मांग की गई है कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की सीबीआई व एनआईए जांच करा कर युएपीए कानून के अंतर्गत कार्यवाई करें. संबंधित निष्क्रिय व पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को तुरंत निलंबित करें. हुए हमले में धार्मिक स्थान व मुस्लिम समाज के घरों को जो नुकसान हुआ है, उन्हें नुकसान भरपाई दें. प्रत्येक जख्मी को व्यक्ति को 10 लाख रुपयों का मुआवजा दें. मुस्लिम समाज के लिए संरक्षण कानून विशेष अधिवेशन बुलाकर तुरंत पारित करें. मांग पूरी न होने की स्थिती में सवैंधानिक तरीके से आंदोलन करने की चेतावनी भी निवेदन में दी गई. इस समय प्रदेश सचिव व पूर्व पार्षद मो. आसीफफ तवक्कल, पूर्व अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष अब्दुल रफीक अब्दुल रज्जाक, ब्लॉक अध्यक्ष गुडडू हमीद सादीक शहा, सचिव कांग्रेस कमेटी डॉ. आबीद, उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस तिवसा विधानसभा अजहर अहमद, कांग्रेस अल्पसंख्यांक विभाग उपाध्यक्ष जुबेर खान, कांग्रेस महासचिव असलम सलाट, मोहम्मद अली, अमीर झेन, सैय्यद जावेद, अब्दुल अजीम आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button